अपने वेबसाइट या वलॉग पर विगापंन देना Advertising on Website Hindi.
ऑनलाइन Advertising या अपने Website पर विगापन देना Internet पर सबसे अचछा Online पैसे
- Pay Per Click Advertising(PPC).
- Sell Text Link Advertisement.
- Sell your own Advertisement on your Website.
- Paid Review.
Pay Per Click Advertising कया है |
PPC या Pay Per Click Advertising को CPC यनीकी Cost Per Click Advertising भी कहते है|
आज के दिन मे internet पर यह सबसे साधारण Online Advertising का तरीका है। इस मे विगापन देने वाली कंपनी (Advertising Company) विगापनो पर हुए Clicks के अनुसार पैसे देती है।
Pay Per Click Advertising प्रदान करने वाली कुछ मुखय कंपिनयां –
1. Adsense
Adsense, Jo Ki Google की Company Hai, is se ham Ad Placement या Publishing Network है। लगभग सभी Blogger
Adsense के Ads को अपने Blog या Website पर Publish करते है । हाला की Google Adsense
Account का Approval पाना सभी Websites केिलए आसान नहीं होता। इसके Account के Approval के लिए आपके Website का Content, Google Ads केTerms पर खरा उतरना बहुत ही आवशयक है।
इसमे Payment Bank Transfer या Cheque के द्वारा होता है। कम से कम 100$ (Threshold
Revenue) होने के बाद ही इसमे Payout किया जाता है।
अगर आपको Adsense से Approval नहीं मिल रहा है, आपका Adsense Banned हो गया है या आप
इससे कमाने वाले Revenue से खुश नहीं है तो घबराईये मत ऐसे कई और रास्ते है जिनसे आप पैसे कमा सकते है | उनको हम Adsense Alternatives
बोलते है |
Adsense Alternatives की List
1. Media.net
Media.Net Yahoo की Advertising कंपनी है जो PPC विगापन की सुिवधा देती है। यह Google
Adsense का सबसे अच्छा Alternative के रूप मे माना जा सकता है | इसकेAds भी Adsense के
विगापन के जैसे Content समबंधी विगापन Website या Blog पर दिखाता है।
इस मे कम से कम 100$ का Payout दो प्रकार से फ़िलहाल होता है– Wire Transfer या Paypal के द्वारा ।
2. Infolinks
Infolinks, Blog के पोसट मे In-Text Advertising करने का सबसे अच्छा तरीका हो | इस मे infolinks
अपने Ads Publishers के साथ अपने Revenue का 70% पैसा शेयर करता है और 30% 1 वयं रखता है।
In-Text मे Post के पैरागराफ के अंदर Text मे दो बार Underline Text विगापन के रूप मे दीखते है | जिन पर Cursor लेने पर Banner या Text विगापन दीखते है |
जब आपका Revenue 50$ हो जाता है तो Infolinks Paypal के द्वारा कमाए हुए पैसे आपके Bank मे भेजता है या 100$ Wire Transfer, ACH, Payoneer, eCheck या Western Union से आप Payout करवा सकते है |
3. Text Link Ads क्या है |
अगर आपके Website पर अच्छा Traffic है और आप अपने Site पर किसी निधारित किये गए जगह पर Text Link Ads बेच सकते है | यानिकी की दुसरे Website के link को अपने Post के Right साइड Tab मे या कहीं भी जहाँ आप चाह Put कर सकते है |
याद रहि किसी भी बाहरी लिंक(Outside Link) को अपने Website पर Add करने से पहले Nofollow
Tag डालना भूले ।
4. LinkWorth
LinkWorth, Text Link विगापन के लिए अच्छा Provider है | यह Ad कंपनी से आप घमूने वाला Ads, Paid Reviews लिखवाने की भी सुविधा देता है |
इसकी कम से कम Payout 25$ Paypal के द्वारा है और $100 Check, Wire Transfer या EFT से आप करवा सकते है|
5. Sell Your own Advertisement on your Website
आप अपने सवंय के Banner ads या किसी विषय पर लिख हुए Ebook भी अपने website पर Ads के
माधम से बेच सकते है और पैसे लेकर अच्छा कमा सकते हैं |
Read More :- Movieverse – Latest video Download, Web Series And Tv Serial
Read More :- How To Make Application And Make Money ?
6. Paid Reviews
आप Paid Reviews से बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं । इस मे आपको पैसे दिए हुए Company के बारे मे
अच्छी बात जैसे उनके Products, उसके फायदे के बारे लिखना होता है। ऐसी भी Websites है जो एक
Review के लिए 300$ से 500$ देती है ।
आप अपने website के Traffic और Rank कवालिटी के अनुसार Advertiser से पैसे ले सकते है।
Conclusion – My Thoughts
मेरा यह कहना है अगर आपके पास ब्लॉग या फिर वेबसाइट है तो आप उसमें सबसे पहले गूगल ऐडसेंस का उसे करें क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी कंपनी है और उसको मैं भी उसे करता हूं अगर आपको किसी वजह से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा तो आप गूगल ऐडसेंस के अल्टरनेटिव को चुन सकते हैं लेकिन मेरा रिकमेंडेशन यह है कि आप गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के साथ अपने वेबसाइट को रेडी करें और इसका अप्रूवल लेकर अर्निंग करें |