Content Writer Kya Hai ? Content Writing Kya Hai ? Salary Of Content Writer ?

कंटेंट राइटिंग एक प्रकार से लेख लिखना होता है, वह लेख मेंजानकारी दी गई हो जैसे स्टोरी रिव्यूज और जैसे फिल्म इत्यादि लिखना हो वह कंटेंट राइटिंग में आता है | कंटेंट राइटिंग का मतलब सिर्फ लेख लिखना ही नहीं होता बल्कि आपके द्वारा लिखा गया लेख कितना उपयोगी व महत्वपूर्ण है और उसमें बतायी गई जानकारी सही है या नहीं यह सबसे ज़रुरी होता है। Content Writer Keywords का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट्स को बेहतर बनाता है। किसी खास Keyword के द्वारा वह कंटेंट सर्च किया जाता है।

Content Writer Kya Hai - Content Writing Kya Hai - Salary Of Content Writer
Content Writer Kya Hai – Content Writing Kya Hai – Salary Of Content Writer

आज के समय में कंटेंट राइटिंग जॉब्स कोऑनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है और इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं ऑनलाइन में कुछ कंपनियां भी हैं जो की कंटेंट राइटिंग के लिए अच्छे बंदे को खोजते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग सिख केअच्छी कंपनी में इंटरव्यू देकर वहां पर जो भी ले सकते हो |

Content Writer कैसे बने ?

कंटेंट राइटर बनना इतना आसान भी नहीं होता है, इसके लिए आपके पास कुछ खास योग्यताएं होनी चाहिए। तो आइये आपको उन योग्यताओं से अवगत कराते है। Content Writing Jobs के लिए आपको मास कम्युनिकेशन की डिग्री लेना होगी यह ऐसा कोर्स है जिसमें मास मीडिया की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही यदि आपको अंग्रेजी राइटिंग करना है तो अंग्रेजी भाषा और हिंदी राइटिंग करना है तो हिंदी भाषा की अच्छी समझ होना चाहिए। भाषा ज्ञान के साथ ही कंप्यूटर की अच्छी समझ होना चाहिए और अब तो कई भाषाओं में कंटेंट लिखे जाने लगे है। तो आप जिस भी भाषा का चुनाव करते है उसका संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर ले। आप चाहे तो Content Writing Course भी कर सकते है। बहुत सी कंपनियों में Interns को भी राइटिंग के लिए रखा जाता है। तो आप कुछ समय के लिए Content Writing Internships भी कर सकते है।

Content Writing कैसे करे ?

कंटेंट राइटिंग लिखने के लिए आपको विषय की संबंधित जानकारी होना आवश्यक है जैसे कि आप किसी प्रकार से कहानी लिख रहे हैं तो आपको उसे कहानी में जो करेक्टर हैं उनको अच्छे से समझना होगा अगर आपके कहानी को पढ़कर सामने वाले व्यक्ति उत्साहित ना होऔर अगर वह भाव नहीं बदल रहा हो तो आप और प्रयास करें जिससे आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं, तो बताते है आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण Content Writing Key Skills के बारे में जो एक कंटेंट राइटिंग में विशेष रूप से होनी चाहिए।

Read More :- As a small business owner in 2022, these are the 11 best SaaS products for you.

Read More :- अपने वेबसाइट या वलॉग पर विगापंन देना | How To Add on Advertising My Website Hindi

Read More :- Movieverse – Latest video Download, Web Series And Tv Serial

Technology से जुड़े.

आज की जनरेशन टेक्नोलॉजी के बहुत करीब आ गई है। टेक्नोलॉजी के द्वारा लोग अपने विचारों को कई लोगों के समक्ष रखते है। जिसके लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर की मदद ले सकते है। टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनकर अपनी बातों को लोगों तक पहुँचाए।

Update रहे.

आपके पास जितनी जानकारियों का भंडार होगा उतना ही आप अपने पाठकों को उचित और सभी प्रकार की जानकारियाँ दे सकेंगे। साथ ही उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दे पाएँगे।

सही Research करे.

कंटेंट राइटिंग करने के लिए रिसर्च बिल्कुल सही होना चाहिए। अगर आपने गलत रिसर्च करके कंटेंट में कुछ गलत लिख दिया तो इससे पाठकों को गलत जानकारी मिलेगी। नयी-नयी चीजों पर रिसर्च करते रहे। इससे आपको पता चलेगा की पाठक क्या चाह रहा है।

English Content Writer कैसे बने ?

English Content Writer बनने के लिए आपको इंग्लिश की अच्छी जानकारी होनी चाहिए मतलब यह कीहिंदी अनुवाद को आप इंग्लिश में अच्छे से बदल सके | इसके साथ ही कंप्यूटर का पूरा ज्ञान और टेक्नोलॉजी की समझ होना चाहिए। साथ ही कंटेंट राइटर बनने के लिए ऊपर बतायी गई सभी Skills एक इंग्लिश कंटेंट राइटर में होना चाहिए। अगर आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा खासा ज्ञान है तो आप एक अच्छे इंग्लिश कंटेंट राइटर बन सकते हैं |

Hindi Content Writer कैसे बने ?

आजकल सभी भाषाओं में लेख लिखे जा रहे है और अब तो कई तरह की जानकारियाँ हिंदी भाषा में लेखों के माध्यम से पाठक को दी जा रही है। हिंदी भाषा में भी बहुत बड़ा स्केल है अगर आप हिंदी भाषा में भी हिंदी कंटेंट राइटर बन पाते हो तोआप भी अच्छे से पैसे अर्न कर पाओगे हिंदी भाषा में कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी पड़ती हैं जैसे कि अगर आप शब्दों का ध्यान रखते हैं ठीक है तो आपके शब्दों को अच्छे सेसमझना आना चाहिए और जो आप लिख रहे हैंवह एक सही माध्यम से लिखना आना चाहिए अगर आप हिंदी भाषा में अगर कुछ गलत लिख देते हो तोआपका जो लेख है वह सही नहीं होगा तो पहले हिंदी भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है तो आप उसके लिए हिंदी सीख सकते हैं |

Content Writing Services ?

कंटेंट राइटिंगके क्षेत्र में जॉब करने के लिए अभी बहुत अफसर बाकी हैयह कंटेंट राइटिंग जो सर्विस होती है यह प्रति साल बहुत ही ज्यादा डिमांड पर बढ़ रही है क्योंकि न्यूज़ मीडिया लेख राइटिंग मूवी स्क्रिप्टिंग के लिएकंटेंट राइटिंग की आवश्यकता होती हैआप अपनी योग्यता के अनुसार कंटेंट राइटिंग को भविष्य बना सकते हैं |

Media House में काम !

मीडिया से जुड़े रहकर आपको कंटेंट राइटिंग करने के बहुत से मौके मिलेंगे। किसी खास वेबसाइट जैसे – न्यूज़ चैनल की वेबसाइट, न्यूज़पेपर की वेबसाइट, पत्रिकाओं की वेबसाइट पर कंटेंट को 4 फॉर्मेट में प्रस्तुत किया जाता है। जिसमें ऑडियो-वीडियो क्लिप होते है और लेख तथा फोटो होते है। इसमें कंटेंट राइटर का कार्य महत्वपूर्ण होता है।

अपना खुद की Website बनाए !

अपने नाम से पहचान बनाने के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते है। आपको किस फ़ील्ड का अधिक ज्ञान है उस विषय पर अपनी वेबसाइट बनाए और कंटेंट लिखे। जिसमें फूड, फैशन, न्यूज़, तकनीक या और भी अन्य जानकारियाँ हो सकती है।

News चैनल्स !

यदि आपको देश दुनिया में हो रही घटनाओं से जुड़े रहना पसंद है तो आप न्यूज़ चैनल में भी न्यूज़ राइटिंग कर सकते है। न्यूज़ राइटिंग करने वाले राइटर को हर क्षेत्र का ज्ञान होना चाहिए। तभी वह दुनिया की रोचक खबरों को पाठक के सामने प्रस्तुत कर सकता है।

Salary Of Content Writer?

इस जॉब में आपको शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपए तक प्रत्येक महीने मिल सकते है। आपके अनुभवों के आधार पर भी सैलरी निर्भर करती है की आपकी राइटिंग कैसी है। आप चाहे तो फ्रीलांसर के रूप में भी कार्य कर सकते है। जिसमें आपको प्रत्येक लेख पर 1000 से 5000 रुपए तक मिल सकते है। जिन्हें राइटिंग का अच्छा अनुभव होता है वह दिन का आराम से10000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं बस आपको ध्यान यह देना है कि आप एक्सपीरियंस हो तभी आप इतना कमा सकते हैं|

Leave a Comment